Babar Azam in Shocked after getting out: न्यूजीलैंड ने शुक्रवार (14 फरवरी) को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए वनडे ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस मैच में पाकिस्तान की हार का कारण उनके बल्लेबाजों का फ्लॉप शो रहा।
इस अहम मैच में फैंस को पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म से भी काफी उम्मीदें थी लेकिन वो भी इस मैच में फ्लॉप रहे और आउट होने के बाद तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि वो आउट कैसे हो गए। इस महत्वपूर्ण मैच में वो 34 गेंदों पर केवल 29 रन ही बना पाए। ये अहम पल 12वें ओवर में आया जब न्यूजीलैंड के नाथन स्मिथ ने अपने पहले ही ओवर में उन्हें आउट कर दिया।
बाबर ने एक अच्छी लेंथ वाली गेंद को सीधे मैदान पर मारने की कोशिश की लेकिन उनका ये शॉट हवा में था और सीधा नाथन स्मिथ के हाथों में चला गया। स्मिथ ने अच्छे रिफ्लेक्स दिखाते हुए इस कैच को लपक लिया और बाबर आज़म की सिट्टी पिट्टी गुल कर दी। बाबर को कुछ सेकेंड के लिए यकीन ही नहीं हुआ कि वो आउट हो गए हैं और उन्होंने क्रीज़ में ही अपना बैट फेंक दिया। उनका चेहरा सारी कहानी बयां करने के लिए काफी था।
— (@kuchbhi12341416) February 14, 2025