Babar Azam Steps Down As Pakistan White-Ball Captain:बाबर आजम ने पाकिस्तान की वनडे औऱ टी-20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। बाबर ने बुधवार (2 अक्टूबर) को सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। बता दें कि 2023 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर टीमों की कप्तानी से हटा दिया गया था। हालांकि तीन महीने बाद मार्च 2024 में उन्हें दोबारा कप्तानी सौंप दी गई थी।
बाबर का कप्तानी दूसरा कार्यकाल उथल-पुथल भरा रहा, क्योंकि उनके अगुआई में पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गया। जिसमें अमेरिका से हारना टीम और मुकाबले में आगे होने के बाद भी चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से हारना भी चर्चा का विषय रहा।
बाबर ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “ डियर फैंस, मैं आज आपके साथ कुछ न्यूज साझा कर रहा हूं। मैंने पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है, जो पिछले महीने पीसीबी और टीम प्रबंधन को दी गई मेरी अधिसूचना के अनुसार प्रभावी है। इस टीम का नेतृत्व करना सम्मान की बात है, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं कप्तानी छोड़ दूं और अपने खेल पर फोकस करूं। कप्तानी एक सम्मानजनक अनुभव रहा है, लेकिन इसने वर्कलोड भी बढ़ाया है। मैं अपने प्रदर्शन को प्राथमिकता देना चाहता हूं, अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहता हूं और अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताना चाहता हूं, जिससे मुझे खुशी मिलती है।"