Advertisement

PAK vs AUS: बाबर आजम ने तूफानी शतक से बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट कोहली को छोड़ा बहुत पीछे

Pakistan vs Australia ODI: पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने गुरुवार को  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। बाबर ने 83 गेंदों का सामना करते...

Advertisement
Babar Azam surpasses Hashim Amla, Virat Kohli for incredible century record during 2nd ODI vs Austra
Babar Azam surpasses Hashim Amla, Virat Kohli for incredible century record during 2nd ODI vs Austra (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 01, 2022 • 11:40 AM

Pakistan vs Australia ODI: पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने गुरुवार को  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। बाबर ने 83 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 114 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह बाबर के वनडे करियर का 15वां शतक है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 01, 2022 • 11:40 AM

बाबर वनडे में सबसे तेज 15 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 83 पारियों में यह कारनामा किया है। इस मामले में बाबर ने हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 86 पारियों में 15 वनडे शतक जड़े थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (108 पारी) और संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर डेविड वॉर्नर (108 पारी) और शिखर धवन (108 पारी) हैं। 

Trending

वह पाकिस्तान के पहले कप्तान है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे शतक जड़ा है और बतौर पाकिस्तान कप्तान यह उनका चौथा शतक है, जो कि सबसे ज्यादा है। 

पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में बाबर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा मोहम्मद यूसुफ ने 267 पारियों में 15 वनडे शतक जड़े थे। पहले नंबर पर सईद अनवर हैं, जिनके नाम 244 पारी में 20 वनडे शतक जड़े।

बाबर के अलावा इमाम-उल-हक ने भी शानदार शतक जड़ा, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया के 348 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने एक ओवर बाकी रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। यह वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत है।

Advertisement

Advertisement