पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ट्रोल हो रहे हैं। बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की उस फोटो में उन्होंने ऐसा कैप्शन दिया जिसके बाद सूर्यकुमार यादव को यादकर फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया। बाबर आजम ने नीले आसमान के नीचे धूप का चश्मा पहने एक तस्वीर पोस्ट की थी।
बाबर आजम ने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'ब्लू SKY के नीचे आराम कर रहा हूं।' हालांकि, उन्हें इस बात की बिल्कुल भी भनक नहीं थी कि आगे उनके साथ क्या होने वाला है। फैंस ने ब्लू SKY से उन्हें सूर्यकुमार यादव की याद दिला दी। दरअसल, सूर्यकुमार यादव को SKY के नाम से भी जाना जाता है। और मौजूदा समय में टी20 बल्लेबाज रैंकिंग में बाबर आजम सूर्यकुमार यादव के नीचे ही हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'SKY पहले से ही ऊपर है भाई…। रैंकिंग में… ..।' वहीं बाबर आजम के इस कैप्शन का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कुछ फैंस ने बल्लेबाजों की रैंकिंग सूची और आंकड़ों को मजाकिया पोस्ट के साथ टैग किया है। कुछ यूजर्स ने बाबर आजम को सही बताते हुए उनके इस एक्शन के बाद सूर्यकुमार यादव की तारीफों के पुल बांध दिए।
Meanwhile blue Skypic.twitter.com/UWpnBHYZDV
— Muhammad Noman (@nomanedits) November 23, 2022
Relaxing under blue SKY pic.twitter.com/1aBpxtVcuT
— Dr Gill (@ikpsgill1) November 23, 2022