Cricket Image for VIDEO : 15 रन लुटाने के बाद बॉलर से नहीं हो रही थी बॉलिंग, बैटसमैन बाबर आज़म ने अप (Image Source: Google)
पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन के 22 वें मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने कराची किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया था। इस मैच में बल्लेबाज़ों की बैटिंग के अलावा एक मूमेंट ऐसा भी आया जिसे देखकर क्रिकेट फैंस गदगद हो उठे।
दरअसल, ये पल उस समय आय़ा जब कराची के कप्तान बाबर आज़म अपने पूरे शबाब में बल्लेबाज़ी कर रहे थे और दूसरी तरफ इस्लामाबाद के युवा तेज़ गेंदबाज आकिफ जावेद दबाव में नजर आ रहे थे लेकिन उसी ओवर में बाबर की हरकत ने दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को उनका मुरीद बना दिया।
ये उस मैच का 16वां ओवर था जिसको आकिफ कर रहे थे और इस ओवर की पांच गेंदों पर बाबर ने एक चौका और एक छक्के समेत 15 रन लूट लिए थे। युवा खिलाड़ी 15 रन लुटाने के बाद दबाव में था और वो दबाव आखिरी गेंद पर दिखा भी क्योंकि वो रनअप पूरा लेने के बाद भी गेंद डिलीवर करने से हिचकिचाए।