Cricket Image for बाबर आज़म ने रचा इतिहास, धोनी, कोहली और डी विलियर्स की कर ली बराबरी (Image Source: Google)
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ और कप्तान बाबर आज़म ने एक बार फिर से इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। बाबर आज़म लगातार दूसरी बार आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। आईसीसी ने साल 2022 के लिए बाबर को वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है जबकि इससे पहले साल 2021 में भी बाबर ने ये अवॉर्ड अपने नाम किया था।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
फैंस उम्मीद कर रहे थे कि इस अवॉर्ड के लिए किसी भारतीय खिलाड़ी को चुना जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ है और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने बाजी मारते हुए इतिहास रच दिया है। इस अवॉर्ड की रेस में बाबर के अलावा नामित खिलाड़ियों में शाई होप, सिकंदर राजा और एडम जैम्पा का नाम शामिल था।