Advertisement
Advertisement
Advertisement

बाबर आज़म ने रचा इतिहास, धोनी, कोहली और डी विलियर्स की कर ली बराबरी

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ और कप्तान बाबर आज़म ने इतिहास रच दिया है। वो लगातार दूसरी बार आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बन गए हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav January 26, 2023 • 14:21 PM
Cricket Image for बाबर आज़म ने रचा इतिहास, धोनी, कोहली और डी विलियर्स की कर ली बराबरी
Cricket Image for बाबर आज़म ने रचा इतिहास, धोनी, कोहली और डी विलियर्स की कर ली बराबरी (Image Source: Google)
Advertisement

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ और कप्तान बाबर आज़म ने एक बार फिर से इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। बाबर आज़म लगातार दूसरी बार आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। आईसीसी ने साल 2022 के लिए बाबर को वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है जबकि इससे पहले साल 2021 में भी बाबर ने ये अवॉर्ड अपने नाम किया था।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

Trending


फैंस उम्मीद कर रहे थे कि इस अवॉर्ड के लिए किसी भारतीय खिलाड़ी को चुना जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ है और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने बाजी मारते हुए इतिहास रच दिया है। इस अवॉर्ड की रेस में बाबर के अलावा नामित खिलाड़ियों में शाई होप, सिकंदर राजा और एडम जैम्पा का नाम शामिल था।

बाबर आजम ने ये अवॉर्ड लगातार दूसरी बार जीतकर एमएस धोनी, एबी डी विलियर्स और विराट कोहली की बराबरी कर ली है। इससे पहले एमएस धोनी ने साल 2008-09 में आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता था। जबकि एबी डी विलियर्स ने 2014-15 में और भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली ने साल 2017-18 में लगातार दो बार इस अवॉर्ड को जीता था। ऐसे में बाबर आज़म ये अवॉर्ड लगातार दो बार जीतने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। 

आपको बता दें कि बाबर आज़म ने साल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था जिसका ईनाम उन्हें आईसीसी ने दिया है। बीते साल खेले गए नौ वनडे इंटरनेशनल मैचों में बाबर आज़म ने 84.87 की औसत से 679 रन बनाए थे। इस दौरान बाबर के बल्ले से तीन शतक और पांच अर्धशतक भी देखने को मिले। ऐसे में ये अवॉर्ड उन्हें मिलना लाज़मी था। बाबर आज़म का प्रदर्शन पिछले काफी समय से अच्छा रहा है लेकिन उनकी टीम को लगातार उनकी घरेलू सरज़मीं पर हार का सामना करना पड़ा है ऐसे में वो चाहेंगे कि साल 2023 में अपनी टीम को ज्यादा से ज्यादा जीत दिला पाएं।


Cricket Scorecard

Advertisement