Cricket Image for England vs Pakistan: बाबर आजम के करियर की सबसे बड़ी पारी गई बेकार, इंग्लैंड ने 3 व (Image Source: Twitter)
इंग्लैंड ने एजबेस्टन में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली। इंग्लैंड ने 2 ओवर बाकी रहते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 332 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल कर लिया।
टॉस हारकर बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान को पहला झटका 21 रन कुल स्कोर पर फखर जमान के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद इमाम-उल-हक (56) ने कप्तान बाबर आजम के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े। बाबर ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के साथ तीसरे विकेट के लिए 179 रनों की विशाल साझेदारी की, जिससे पाकिस्तान ने 9 विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाए हैं।