Advertisement

England vs Pakistan: बाबर आजम के करियर की सबसे बड़ी पारी गई बेकार, इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीता तीसरा वनडे

इंग्लैंड ने एजबेस्टन में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली। इंग्लैंड ने 2 ओवर बाकी रहते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 332 रनों का विशाल

Advertisement
Cricket Image for England vs Pakistan: बाबर आजम के करियर की सबसे बड़ी पारी गई बेकार, इंग्लैंड ने 3 व
Cricket Image for England vs Pakistan: बाबर आजम के करियर की सबसे बड़ी पारी गई बेकार, इंग्लैंड ने 3 व (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 14, 2021 • 07:16 AM

इंग्लैंड ने एजबेस्टन में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली। इंग्लैंड ने 2 ओवर बाकी रहते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 332 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल कर लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 14, 2021 • 07:16 AM

देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

Trending

टॉस हारकर बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान को पहला झटका 21 रन कुल स्कोर पर फखर जमान के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद इमाम-उल-हक (56) ने कप्तान बाबर आजम के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े। बाबर ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के साथ तीसरे विकेट के लिए 179 रनों की विशाल साझेदारी की, जिससे पाकिस्तान ने 9 विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाए हैं।

बाबर ने अपने करियर की बेस्ट पारी खेली, 139 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौकों 4 छक्कों की मदद से 158 रन बनाए। इसके अलावा रिजवान ने 58 गेंदों में 74 रन बनाए।

इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कारसे ने 5, साकिब महमूद ने 3 और मैथ्यू पार्किंसन ने 1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को 19 रन के स्कोर पर डेविड मलान के रूप में पहला झटका लगा। फिलिप सॉल्ट (37) और जैक क्रॉली (39) ने अच्छी शुरूआत की,लेकिन बड़ी पारी में तबदील नहीं कर सकी। इसके बाद जेम्स विंस ने पारी को संभाला। 

एक समय इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन था। जिसके बाद विंस ने लुईस ग्रेगरी के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 129 रन जोड़े और टीम की जीत पक्की कर दी। 

विंस ने अपने करियर का पहला शतक जड़ते हुए 95 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 102 रन की पारी खेली। वहीं ग्रेगरी ने 69 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 77 रन बनाए। 

पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ ने 4, शादाब खान ने 2 औऱ हसन अली ने 1 विकेट चटकाया।

Advertisement

Advertisement