Advertisement
Advertisement
Advertisement

पूर्व कप्तान रमीज राजा ने बताई बाबर आजम की बल्लेबाजी की तकनीकी खामियां,जिन्हें दूर करना जरूरी

कराची, 6 अगस्त | पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा का मानना है कि स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के खेल में कुछ तकनीकी खामियां हैं, जिसे उन्हें दूर करने की जरूरत है। पाकिस्तान की टीम इस समय इंग्लैंड के साथ

Advertisement
Babar Azam
Babar Azam (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 06, 2020 • 04:35 PM

कराची, 6 अगस्त | पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा का मानना है कि स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के खेल में कुछ तकनीकी खामियां हैं, जिसे उन्हें दूर करने की जरूरत है। पाकिस्तान की टीम इस समय इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेल रही है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 06, 2020 • 04:35 PM

पाकिस्तान ने वर्षा बाधित पहले टेस्ट मैच के पहले दिन दो विकेट पर 139 रन बना लिए हैं। बाबर 69 और शान मसूद 46 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच 96 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है।

Trending

रमीज का मानना है कि बाबर अपने कंधे सामने की तरफ रखकर गेंद का सामना कर रहे थे जिससे उन्हें ड्राइव खेलने में परेशानी आ रही थी।

रमीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "जब ऐसा होता है तो इसका मतलब है कि आपके सिर की स्थिति सही नहीं है। सिर कंधे के साथ स्थिर नहीं है। जब आप इस तरह खेलते हो तो आउटस्विंग का सामना करना समस्या बन जाता है। इसका मतलब है कि आप ड्राइव नहीं खेल पाते।"

पूर्व कप्तान ने हालांकि कहा कि बाबर जूझ रहे हैं, क्योंकि वह बल्लेबाजी करते हुए हिचकते हैं और नर्वस हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि कप्तान अजहर अली इसलिए जूझ रहे हैं, क्योंकि उनकी बल्लेबाज और टीम के कप्तान के रूप में अधिक सोचने की आदत है।

उन्होंने कहा, "वह (अली) सभी पहलुओं का जरूरत से ज्यादा विश्लेषण करते हैं, फिर यह बल्लेबाजी हो या कप्तानी, उन्हें सहज रहना चाहिए। कप्तान की भूमिका में आना और फिर निकल जाना महत्वपूर्ण है।"
 

Advertisement

Advertisement