Cricket Image for Badrinaths Covid Report Came Positive After Sachin And Yusuf (Subramaniam Badrinath (Image Source: Google))
पूर्व भारतीय बल्लेबाज एस. बद्रीनाथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बद्रीनाथ ने रविवार को खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है।
40 साल के बद्रीनाथ से पहले सचिन तेंदुलकर और यूसुफ पठान भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और ये तीनों खिलाड़ी हाल में छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज का खिताब जीतने वाली इंडिया लीजेंड्स टीम का हिस्सा थे।
भारत के लिए दो टेस्ट और सात वनडे मैच खेलने वाले बद्रीनाथ ने ट्वीट करके कहा, "मैं लगातार जरूरी सावधानी बरत रहा था और लगातार टेस्ट भी करा रहा था। हालांकि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजीटिव आया है और मुझमें हल्के लक्षण हैं।"