गेंद स्टंप्स पर लगने के बावजूद आउट नहीं हुए मिस्बाह
पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद स्टंप्स पर लगने के बावजूद
एडिलेड/नई दिल्ली, 20 मार्च (CRICKETNMORE) । पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद स्टंप्स पर लगने के बावजूद आउट नहीं हुए। इस वर्ल्ड कप में इस तरह विकेट पर गेंद लगने के बावजूद भी आउट नहीं होने का यह दूसरा मौका था।
जरूर पढ़ें : भारत साजिश के तहत जीता
Trending
पाकिस्तान की पारी में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क सातवां ओवर डाल रहे थे, उन्होंने दूसरी गेंद डाली जो मिस्बाह के थाई पैड से टकराकर स्टंप्स पर जा लगी, बेल्स जगह से उछली लेकिन आश्चर्यजनक रूप से वापस वहीं पर टिक गई। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी गेंद को स्टंप्स पर लगते देख खुशी के मारे उछल पड़े थे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने एलबीडब्ल्यू के मद्देनजर रेफरल (डीआरएस) लेने का भी विचार किया, लेकिन गेंद चूंकि थाई पैड पर लगी थी, इसलिए उन्होंने ऐसा नहीं किया और मिस्बाह क्रीज पर बने रहे।
इस वर्ल्ड कप में इस तरह का यह वाकया दूसरी बार हुआ। इससे पहले ब्रिसबेन में 25 फरवरी को आयरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच मैच के दौरान खिलाड़ी तथा मैच देख रहे दर्शक उस समय हैरान हो गए थे, जब यूएई के मध्यम तेज गेंदबाज की गेंद विकेट पर लगी लेकिन आयरलैंड के एड जोएस आउट नहीं हुए। हुआ यह था कि आयरलैंड की पारी के 11वें ओवर में यूएई के अमजद जावेद ने जोएस को यॉर्कर गेंद डाली जिस पर जोएस चूके और गेंद ऑफ स्टंप से टकराती हुई चली गई। गेंद जैसे ही स्टंप पर लगी, बेल्स स्टंप्स के ऊपर हवा में उठी, लेकिन फिर आश्चर्यजनक ढंग से नीचे गिरने की बजाए वापस जगह पर पहुंच गई।
एजेंसी