मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका ने भारत को 51 रन से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। लेकिन इसी बीच भारत की पारी के दौरान जितेश शर्मा ने एक अजीबो-गरीब तरीके से आउट होने से बचकर सभी को चौंका दिया। गेंद बेल को छू गई, हिली लेकिन गिरने से इनकार कर दिया।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार (11 दिसंबर) को महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में एक बेहद अनोखा पल देखने को मिला। टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जितेश शर्मा गेंद बेल को लगने के बाद भी आउट होने से बच गए, और यह नज़ारा देखकर हर कोई दंग रह गया।
दरअसल, भारत की पारी के दौरान 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर ओटनिल बार्टमैन ने ऑफ-स्टंप पर लेंथ बॉल डाली। जितेश ने बड़े शॉट का प्रयास किया लेकिन गेंद उनसे मिस हो और हल्की सी बेल को छूकर उसे हिलाती हुई निकल गई। बेल घूमी, लुढ़की… लेकिन नीचे गिरी ही नहीं! जितेश इसी अनोखी घटना के कारण आउट होने से बच गए। हालांकि साउथ अफ्रीका को ज्यादा देर इंतज़ार नहीं करना पड़ा और 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जितेश 27 रन पर कैच आउट हो गए।