Advertisement

BAN vs AFG 1st ODI: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को चटाई धूल, पहला वनडे DLS नियम के तहत 17 रन से जीता

अफगानिस्तान ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश को बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 17 रन से हरा दिया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap July 05, 2023 • 22:27 PM
BAN vs AFG 1st ODI: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को चटाई धूल, पहला वनडे DLS नियम के तहत 17 रन से जीता
BAN vs AFG 1st ODI: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को चटाई धूल, पहला वनडे DLS नियम के तहत 17 रन से जीता (Image Source: Google)
Advertisement

अफगानिस्तान ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश को बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 17 रन से हरा दिया। बांग्लादेश का स्कोर जब 34.3 ओवरों में 143 रन का स्कोर था तभी बारिश आ गयी। इसके बाद मैच को 43-43 ओवर का कर दिया गया। बांग्लादेश की पारी खत्म होने के बाद अफगानिस्तान को मैच जीतने के लिए डकवर्थ लुईस नियम के तहत 164 रन का लक्ष्य मिला था। बारिश ने अफगानिस्तान का काम आसान कर दिया। 

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में 9 विकेट खोकर 169 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन तौहीद हिरदॉय ने बनाये। उन्होंने 69 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौको की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा लिटन दास ने 35 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाये। वहीं शाकिब अल हसन ने 38 गेंद में 15 रन बनाये। अन्य कोई बांग्लादेशी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिकने में सफल नहीं हो पाया। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने अपने नाम किये। वहीं मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने 2-2 विकेट चटकाए। इसके अलावा एक-एक विकेट अज़मतुल्लाह उमरज़ई और मोहम्मद नबी को मिला। 

Trending


लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम का स्कोर 21.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 83 रन था तभी बारिश  मैच को फिर रोकना पड़ गया। इसके बाद DLS के तहत अफगानिस्तान को 17 रन से विजेता घोषित कर दिया गया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन इब्राहिम जादरान ने बनाये। उन्होंने 58 गेंद में 5 चौकों की मदद से नाबाद 41 रन की पारी खेली। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 22(45) रन का योगदान दिया। बांग्लादेश की तरफ से एक-एक तस्कीन अहमद और शाकिब अल हसन को मिला। 

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्मद सलीम सफी। 

Also Read: Live Scorecard

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, तौहीद हिरदॉय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफिफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद। 


Cricket Scorecard

Advertisement