Bangladesh vs Afghanistan Dream11 Prediction, Match 4 of Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का चौथा मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में रविवार (3 अगस्त) को खेला जाएगा। यह ग्रुप बी का दूसरा मुकाबला होगा। बांग्लादेश के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही है। उन्हें अपने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में अब बांग्लादेश के लिए यह करो या मरो का मुकाबला होगा। अगर बांग्लादेश की टीम यह मैच गंवा देती है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। ऐसे में उन पर काफी प्रेशर रहने वाला है।
इस मुकाबले में आप अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज इब्राहिम जादरान पर दांव खेल सकते हैं। अफगान टीम का यह खिलाड़ी अब तक कुल 17 वनडे मुकाबले खेल चुका है जिसके दौरान उनकी औसत 55.26 की रही है। वह ओडीआई क्रिकेट में 829 रन बना चुके हैं। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ जादरान का बैटिंग एवरेज 53.66 का रहा है ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप शाकिब अल हसन या मोहम्मद नबी को चुन सकते हैं।
BAN vs AFG Match Details: