Bangladesh vs Pakistan: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में पाक टीम को जीत मिली। ढाका के मैदान पर पाकिस्तान की टीम ने मेजबान बांग्लादेश को 8 विकेट से करारी शिकस्त दे दी। वहीं मैच के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जिसे देखकर आपको टीम इंडिया के फील्डर रवींद्र जडेजा की याद आ जाएगी।
बांग्लदेश की बल्लेबाजी के 14वें ओवर के दूसरी गेंद पर बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो ने शादाब खान की गेंद को हल्के हाथों से खेला। गेंद शादाब खान से काफी दूर थी लेकिन, उन्होंने हवा में डाइव लगाकर शानदार कैच लपक लिया। उनके इस केच को देखकर एकपल के लिए यकीन कर पाना थोड़ा सा मुश्किल लगता है।
यह कैच इतना आसान था नहीं जितना शादाब खान की बेहतरीन फील्डिंग ने इसे बना दिया था। नजमुल हुसैन शांतो 30 गेंदों पर 40 रन बनाकर चलते बने। वहीं अगर मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए थे। पाकिस्तान की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
Watch it, repeat it. #PakvsBan
— Fari(@ansari_xxx) November 20, 2021
pic.twitter.com/0GfPtRC9ki