Bangladesh vs Sri Lanka 1st Test: धनंजय डी सिल्वा औऱ कामिंदु मेंडिस की बेहतरीन बल्लेबाजी और विश्वा फर्नांडो की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहल टेस्ट में मेजबान बांग्लादेश को बड़ी हार की कगार पर धकेल दिया है। 511 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने तीसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं। मोमिनुल हक (7) और ताइजुल इस्लाम (6) खेल खत्म होने पर नाबाद पवेलियन लौटे।
दूसरी पारी में बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही और 13 ओवर के खिल में जाकिर हसन (19 रन) के अलावा कोई और खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तर नहीं पहुंच सका। श्रीलंका के लिए विश्वा फर्नांडो ने 3 विकेट, कसुन रजिथा और लाहिरू कुमारा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
तीसरे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 119 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और विश्वा फर्नांडो (4) 126 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। पहली पारी के हीरो रहे कप्तान धनंजय डी सिल्वा और कामिंदु मेंडिस ने एक बार फिर पारी को संभाला और सातवें विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी की। दोनों खिलाड़ियों ने दोनों पारियों में शानदार शतक जड़े।
At stumps on Day 3, Sri Lanka have picked up 5 Bangladeshi wickets with 47 on the board in reply. We need just 5 more wickets to seal the win! #BANvSL pic.twitter.com/6taRFoTjGU
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) March 24, 2024