कोलकाता, 22 नवंबर | भारतीय गेंदबाजों ने अपने पहले डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले सत्र का खेल पूरी तरह से अपने नाम किया। बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को चायकाल तक भारत ने बांग्लादेश के छह विकेट महज 73 रनों पर ही टपका दिए। पहले सत्र का खेल खत्म होने तक नइम हसन विकेट पर हैं लेकिन उन्होंने खाता नहीं खोला है। लिटन दास को मोहम्मद शमी की गेंद हेलमेट पर लगी। इसके बाद फिजियो मैदान पर आए और दास को बाहर ले गए और इसी के साथ पहले सत्र की समाप्ति की घोषणा कर दी गई। लिटन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। पिंक गेंद से पहली बार खेल रहे बांग्लादेशी बल्लेबाज अतिरिक्त स्विंग के सामने पैर चला नहीं पाए।
ईशांत शर्मा ने इमरुल कायेस (4) को 15 के कुल स्कोर पर एलबीडब्ल्यू करा दिया। दो रन बाद कप्तान मोमिनुल हक, उमेश यादव की स्विंग लेती गेंद पर स्लिप रोहित शर्मा द्वारा बेहतरीन तरीके से लपके गए।

