Advertisement

BAN ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया बल्लेबाजी का अनोखा World Record, मोईन खान को छोड़ा पीछे

बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी से कमाल रिकॉर्ड बनाया। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी...

Advertisement
BAN ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया बल्लेबाजी का अनोखा World Record, मोईन खान को
BAN ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया बल्लेबाजी का अनोखा World Record, मोईन खान को (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 02, 2024 • 02:27 PM

बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी से कमाल रिकॉर्ड बनाया। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मेहदी ने 124 गेंदों में 78 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का जड़ा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 02, 2024 • 02:27 PM

मेहदी टेस्ट क्रिकेट में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, जो जब बल्लेबाजी करने उतरे तो किसी अन्य खिलाड़ी ने 30 रन भी ना बनाए हों। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के मोईन खान को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 1999 में इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ कोलकाता में 70 रन की पारी खेली थी। 

Trending

बता दें कि मेहदी जब बल्लेबाजी करने आए तो बांग्लादेश की हालत काफी खराब थी औऱ 26 रन के कुल स्कोर तक 6 विकेट गिर गए थे।

इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने सातवां पचास प्लस स्कोर बनाते हुए महमूदुल्लाह रियाद को पीछे छोड़ा। 

गौरतलब है कि मेहदी ने लिटन के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की, जिसमें लिटन ने 228 गेंदों में 138 रन की पारी पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 4 छक्के जड़े। जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने पहली पारी में वापसी करते हुए 262 रन बनाए। बता दें पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान ने पहली पारी में 274 रन बनाए थे और उसे पहली पारी में 12 रन की बढ़त मिली।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इससे पहले मेहदी ने इस मुकाबले में पहली पारी में अपनी गेंदबाजी से भी धमाल मचाया। उन्होंने 22.1 ओवर में 61 रन देकर 5 विकेट हासिल किया। 

Advertisement

Advertisement