Bangladesh T20I Squad Against Afghanistan: एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान से हारकर बाहर हुई बांग्लादेश टीम अब अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में उतरेगी। लेकिन इस बार टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है, क्योंकि नियमित कप्तान लिटन दास चोट के कारण इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। वहीं, शानदार फॉर्म में चल रहे एक स्टार बल्लेबाज़ को दोबारा टीम में जगह मिली है, जिससे टॉप ऑर्डर को मजबूती मिलेगी।
एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड के मुकाबलों में भारत और पाकिस्तान से हार झेलने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम अब सीधे अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ेगी। यह सीरीज यूएई में खेली जाएगी, जिसके मुकाबले 2, 3 और 5 अक्टूबर को शारजाह में होंगे। रविवार (28 सितंबर) को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
सबसे बड़ा झटका कप्तान लिटन दास के बाहर होने से लगा है। लिटन दास एशिया कप में चोटिल हो गए थे और उनकी लेफ्ट एब्डॉमिनल मसल्स में ग्रेड-1 स्ट्रेन पाया गया है। इसी वजह से वह अफगानिस्तान सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में जाकिर अली टीम की कमान संभालेंगे।