अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेशी टीम का ऐलान, स्टार ऑलराउंडर की हुई वापसी
अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में शाकिब अल हसन की वापसी हुई है।
अफगानिस्तान को इकलौते टेस्ट मैच में रौंदने के बाद अब बांग्लादेशी टीम अफगानिस्तान से वनडे फॉर्मैट में भिड़ती दिखेगी। बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा भी कर दी है। तमीम इकबाल 5 जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज में बांग्लादेशी टीम का नेतृत्व करेंगे।
इसके साथ ही इस टीम में स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की वापसी भी हुई है। शाकिब मई में आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान उंगली में लगी चोट के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। बांग्लादेशी टीम ने हाल ही के कुछ दिनों में सीमित ओवरों की क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और वो इस अच्छे प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे। बांग्लादेश ने हाल के महीनों में भारत और आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी जीती है।
Trending
अफगानिस्तान का बांग्लादेश दौरा एकमात्र टेस्ट के साथ शुरू हुआ, जिसे मेजबान टीम ने 546 रनों के बड़े अंतर से जीता था। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी और इसके बाद ये दोनों टीमें तीन मैचों की टी-20I सीरीज में आमने-सामनें होंगी। हालांकि, बांग्लादेश को उसके घर पर हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहा है लेकिन अगर राशिद खान और बाकी स्टार खिलाड़ी अफगानिस्तान टीम में वापसी करते हैं तो वनडे और टी-20 सीरीज काफी दिलचस्प हो सकती है।
अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम:
तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, तौहीद हिरदॉय, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्किन अहमद, एबादत हुसैन चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, अफीफ हुसैन ध्रुबो, नईम शेख।
वनडे सीरीज का शेड्यूल:
पहला वनडे, 5 जुलाई, चैटोग्राम
दूसरा वनडे, 8 जुलाई, चटोग्राम
तीसरा वनडे, 11 जुलाई, चटोग्राम