Advertisement

1st टेस्ट: टीम इंडिया के गेंदबाजों का कहर,पहली पारी में बांग्लादेश को 150 रन पर समेटा

इंदौर, 14 नवंबर | भारतीय गेंदबाजों ने यहां होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को बांग्लादेश की पहली पारी में 150 रन पर समेट दी। बांग्लादेश ने दूसरे सत्र का खेल खत्म होने

Advertisement
Team India
Team India (BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 14, 2019 • 03:22 PM

इंदौर, 14 नवंबर | भारतीय गेंदबाजों ने यहां होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को बांग्लादेश की पहली पारी में 150 रन पर समेट दी। बांग्लादेश ने दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक सात विकेट पर 140 रन बना लिए थे, लेकिन मेहमान टीम ने इसके बाद अगले 10 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए और 150 रन पर ढेर हो गई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 14, 2019 • 03:22 PM

बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान मोमिनुल हक ने 37, लिटन दास ने 21 और मोहम्मद मिथुन ने 13 रनों का योगदान दिया। मेहमान टीम का और कोई बल्लेबाज दहांई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया।

Trending

भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा ईशांत शर्मा, उमेश यादव और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए। अश्विन ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट भी पूरे कर लिए है।

Advertisement

Advertisement