India vs Bangladesh 2nd test (BCCI)
20 नवंबर,नई दिल्ली। भारत के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर आई है। बांग्लादेश के रिजर्व ओपनर सैफ हसन चोटिल होकर इस मैच से बार हो गए हैं।
माना जा रहा था सैफ भारत-बांग्लादेश के इस पहले डे-नाइट टेस्ट मैच से इस फॉर्मेट में डेब्यू कर सकते हैं।
इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान 12वें खिलाड़ी के तौर पर फील्डिंग करने के दौरान हसन की उंगली में चोट लग गई थी। जो दूसरे टेस्ट मैच से पहले पूरी तरह ठीक नहीं हो पाएगी।