Advertisement

VIDEO: फुटबॉल खेलते रह गए मुश्फिकुर रहीम और हो गए अजीबोगरीब तरीके से आउट

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में मुश्फिकुर रहीम के साथ कुछ ऐसा हुआ, जो बहुत कम बल्लेबाजों के साथ होता है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav September 27, 2023 • 11:27 AM
VIDEO: फुटबॉल खेलते रह गए मुश्फिकुर रहीम और हो गए अजीबोगरीब तरीके से आउट
VIDEO: फुटबॉल खेलते रह गए मुश्फिकुर रहीम और हो गए अजीबोगरीब तरीके से आउट (Image Source: Google)
Advertisement

न्यूज़ीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से सीरीज जीत ली है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था जबकि आखिरी दो मैच कीवी टीम ने जीतक बांग्लादेश को उसी की सरज़मीं पर धूल चटा दी। शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेले गए तीसरे मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरी टीम 34.3 ओवरों में सिर्फ 171 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके बाद कीवी टीम ने सिर्फ 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

इस मैच में वैसे तो कई मजेदार पल देखने को मिले लेकिन जिस तरह से बांग्लादेश के सीनियर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम आउट हुए उसने सभी को हैरान कर दिया। आउट होने से बचने के लिए रहीम ने फुटबॉलर वाली स्किल्स अपनाई लेकिन इससे भी वो ना बच सके। ये घटना बांग्लादेश की पारी के दौरान 15वें ओवर में घटित हुई।

Trending


न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की पहली गेंद पर मुश्फिकुर रहीम ने डिफेंसिव शॉट खेला लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगने के बाद टप्पा पड़कर स्टंप्स की ओर आ गई। रहीम ने गेंद को स्टंप्स की तरफ जाते हुए देखकर अपने पैरों से गेंद को रोकने की कोशिश की लेकिन इसमें वो नाकाम रहे और गेंद गिल्लियों पर तो लगी ही साथ में रहीम के पैर भी स्टंप्स से जा टकराए।

Also Read: Live Score

रहीम को इस तरह से आउट होता देखकर हर किसी की हंसी छूट गई। इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फर्ग्यूसन की गेंद पर आउट होने से पहले रहीम ने 18 रन बनाए। वहीं, कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विल यंग ने बनाये। उन्होंने 80 गेंद में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 70 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा हेनरी निकोल्स ने 86 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाये। यंग और निकोल्स ने 81 (118) रन की मैच जिताऊ साझेदारी की। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट शोरिफुल इस्लाम ने लिए। एक विकेट नसुम अहमद के खाते में गया।


Cricket Scorecard

Advertisement