PAK vs BAN: मुश्फिकुर रहीम इतिहास रचने से सिर्फ 32 रन दूर, बांग्लादेश इतिहास में 1 क्रिकेटर ही बना पाया है ये रिकॉर्ड
Pakistan vs Bangladesh 1st Test: बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) के पास बुधवार (21 अगस्त) से पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड...
Pakistan vs Bangladesh 1st Test: बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) के पास बुधवार (21 अगस्त) से पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा।
इंटरनेशनल क्रिकेट में 15000 रन
Trending
मुश्फिकुर रहीम 32 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15000 रन पूरे कर लेंगे और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले बांग्लादेश के दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। रहीम ने अभी तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 443 मैच की 509 पारियों में 14968 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर पूर्व कप्तान तमीम इकबाल हैं, जिनके नाम 387 मैच की 448 पारियों में 15192 रन बनाए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 शतक
रहीम अगर शतक जड़ लेते हैं तो इंटरनेशनल शतक में 20 शतक जड़न वाले बांग्लादेश के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। 25 शतक के साथ तमीम इकबाल इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। इसके अलावा टेस्ट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा शतक के मामले में इकबाल को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। फिलहाल दोनों 10-10 शतक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। 12 शतक के साथ मोमिनुल हक पहले नंबर पर काबिज हैं।
पाकिस्तान-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीमें इस प्रकार हैं
पाकिस्तान: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील, आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मुहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, और शाहीन शाह अफरीदी।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमूदुल्लाह, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन। लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नजमुल हुसैन, नुरुल हसन, एबादोत हुसैन, हसन महमूद, तस्कीन अहमद और खालिद अहमद