Bangladesh Beat Afghanistan By Four Wickets In First ODI (Image Source: Google)
अफिफ हुसैन (Afif Hossain) और मेहदी हसन (Mehidy Hasan) की बेहतरीन पारियों के दम पर बांग्लादेश ने चटोग्राम में खेले गए पहले वनडे में अफगानिस्तान को 4 विकेट से हरा जिया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अफगानिस्तान के 215 रनों के जवाब में बांग्लादेश ने 48.5 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 49.1 ओवरों में 215 रन बनाए। नजीबुल्लाह जादरान ने सबसे ज्यादा 67 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रहमत शाह ने 34 रन, हशमतुल्लाह शाहिदी ने 28 रन की पारी खेली।