आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz ) की बेहतरीन पारी, शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और एबादत हुसैन (Ebadot Hossain) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने रविवार (4 दिसंबर) को खेले गए पहले वनडे में भारत को 1 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत के 186 रनों के जवाब में बांग्लादेश ने 46 ओवरों में 9 विकेट गवांकर जीत हासिल की। देखें पूरा स्कोराकार्ड
मिराज ने 39 गेंदों में चार चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 38 रन की पारी खेली और मुस्तफिजुर रहमान (10) के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए 51 रनों की विजयी साझेदारी दी। एक समय बांग्लादेश का स्कोर 9 विकेट पर 136 रन था। लेकिन मिराज और रहमान ने रिकॉर्डतोड़ साझेदारी से टीम को जीत की दहलीज पार कराई।
Amazing scenes here at Mirpur as Bangladesh's last-wicket pair add 51* to give Bangladesh a thrilling one-wicket win after being 136/9 - the highest 10th wicket partnership vs India in a winning chase by any side.#BANvIND #BANvsIND #INDvsBAN
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) December 4, 2022
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही और 26 रन के कुल स्कोर 2 विकेट गिर गए। इसके बाद कप्तान लिटन दास ने शाकिब अल हसन के साथ मिलकर 48 रन जोड़े। दास ने 41 रन और हसन ने 29 रन बनाए। इसके बाद कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली।