Advertisement

1st ODI: मेहदी हसन मिराज ने भारत के हाथों से छीनी जीत, रोमांचक मैच में बांग्लादेश 1 विकेट से जीता

आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz ) की बेहतरीन पारी, शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और एबादत हुसैन (Ebadot Hossain)

Advertisement
1st ODI: मेहदी हसन मिराज ने भारत के हाथों से छीनी जीत, रोमांचक मैच में बांग्लादेश 1 विकेट से जीता
1st ODI: मेहदी हसन मिराज ने भारत के हाथों से छीनी जीत, रोमांचक मैच में बांग्लादेश 1 विकेट से जीता (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 04, 2022 • 07:14 PM

आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz ) की बेहतरीन पारी, शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और एबादत हुसैन (Ebadot Hossain) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने रविवार (4 दिसंबर) को खेले गए पहले वनडे में भारत को 1 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।  भारत के 186 रनों के जवाब में बांग्लादेश ने 46 ओवरों में 9 विकेट गवांकर जीत हासिल की। देखें पूरा स्कोराकार्ड

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 04, 2022 • 07:14 PM

मिराज ने 39 गेंदों में चार चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 38 रन की पारी खेली और मुस्तफिजुर रहमान (10) के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए 51 रनों की विजयी साझेदारी दी। एक समय बांग्लादेश का स्कोर 9 विकेट पर 136 रन था। लेकिन मिराज और रहमान ने रिकॉर्डतोड़ साझेदारी से टीम को जीत की दहलीज पार कराई।

Trending

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही और 26 रन के कुल स्कोर 2 विकेट गिर गए। इसके बाद कप्तान लिटन दास ने शाकिब अल हसन के साथ मिलकर 48 रन जोड़े। दास ने 41 रन और हसन ने 29 रन बनाए। इसके बाद कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली।  

भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट, कुलदीप सेन-वॉशिंगटन सुंदर ने दो-दो और दीपक चाहर ने एक विकेट लिया। 

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 41.2 ओवर में 186 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। भारत के लिए केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक जड़ा और 70 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 73 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 27 रन और श्रेयस अय्यर ने 24 रन का योगदान दिया। 

बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 36 रन देकर 5 विकेट लिए। एबादत हुसैन ने चार और मेहदी हसन मिराज ने एक विकेट चटकाया।

 

Advertisement

Advertisement