मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने बुधवार (7 दिसंबर) को शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को 5 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बांग्लादेश ने लगातार दूसरी बार अपनी सरजमीं पर भारत को वनडे सीरीज में मात दी है। बांग्लादेश के 271 रनों के जवाब में भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा के चोटिल होने के चलते शिखर धवन के साथ पारी की शुरूआत करने विराट कोहली उतरे। लेकिन 7 रन के कुल स्कोर पर भारत को कोहली के रूप में पहला झटका लगा। 65 रन के कुल स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते शिखऱ धवन, वॉशिंगटन सुंदर और केएल राहुल भी आउट होकर पवेलियन लौट गए।