बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने सिलहट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 150 रनों से हरा दिया। पहली बार है जब बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को अपनी सरजमीं पर कोई टेस्ट हराया है। अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे को छोड़कर किसी अन्य देश के खिलाफ रनों के हिसाब से यह बांग्लादेश की सबसे बड़ी जीत है। इसके साथ ही बांग्लादेश ने दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बांग्लादेश की जीत के हीरो रहे ताइजुल इस्लाम, जिन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए औऱ मुकाबले में कुल 10 विकेट चटकाए।
न्यूजीलैंड पांचवें और आखिरी दिन दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन से आगे खेलने उतरी थी। डेरिल मिचेल कप्तान टिम साउदी ने शुरुआती पहले एक घंटे में अच्छी बल्लेबाजी को थोड़ी देर टाला, लेकिन 332 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड 181 रनों पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड के लिए मिचेल ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए, वहीं साउदी ने 34 रन की पारी खेली।
बांग्लादेश के लिए इस्लाम ने 75 रन देकर 6 विकेट चटकाए, यह 12वीं बार है जब उन्होंने एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। इसके अलावा नईम हसन ने 2 विकेट, मेहदी हसन मिराज और शोरफुल इस्लाम ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
Bangladesh wrap-up New Zealand innings before lunch and register their biggest win in a Test against an opponent other than Afghanistan and Zimbabwe (by runs).
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) December 2, 2023
Najmul Hossain Shanto becomes only the fourth Bangladesh player to win his first Test as captain after Mashrafe…