मुश्फीकुर रहीम के शानदार शतक और बांग्लादेश गेंदबाजों के कमाल से हारा श्रीलंका, 137 रनों से मिली हार
15 सितंबर। बांग्लादेश ने एशिया कप के पहले मैच में श्रीलंका को हर एक ़डिपार्टमेंट में परास्त कर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया। श्रीलंका की टीम बांग्लादेश के द्वारा 262 रन के लक्ष्य के सामने 35.2 ओवर में केवल 124 रन ही
15 सितंबर। बांग्लादेश ने एशिया कप के पहले मैच में श्रीलंका को हर एक ़डिपार्टमेंट में परास्त कर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया। श्रीलंका की टीम बांग्लादेश के द्वारा 262 रन के लक्ष्य के सामने 35.2 ओवर में केवल 124 रन ही बना सकी। स्कोरकार्ड
बांग्लादेश ने श्रीलंका को 137 रनों से हरा दिया। बांग्लादेश के तरफ से सभी गेंदबाजों ने कहर बरपाया।
Trending
मशर्फे मुर्तजा ने 2 विकेट , मुस्तफिजुर रहमान ने 2 विकेट, मेहदी हसन ने भी 2 विकेट तो वहीं रुबेल हुसैन के खाते में 1 विकेट आया। इसके साथ - साथ मोसादेक ने एक विकेट लिए। आखिर में शाकिब अल हसन ने भी एक विकेट लिए। श्रीलंका के दासुन शानाका रन आउट हुए।
श्रीलंका के तरफ से बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा रन उपुल थरंगा ने बनाया और 27 रन पर आउट हुए। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज केवल 16 रन ही बना पाए। इसकेअलावा सुरंगा लकमल के खाते में 20 रन और दिलरूवन ने 29 रन बनाए।
इससे पहले बांग्लादेश की टीम ने मुश्फीकुर रहीम (144) की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश ने खराब शुरुआत से बाहर निकलते हुए एशिया कप के पहले मैच में शनिवार को श्रीलंका के सामने 262 रनों का लक्ष्य रखा था।