एशिया कप : बांग्लादेश ने श्रीलंका को 23 रनों से हराया
मीरपुर (ढाका), 28 फरवरी | बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को एशिया कप के अपने तीसरे मैच में श्रीलंका को 23 रनों से हरा दिया। शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में मेजबान टीम ने खेल के हर विभाग में श्रीलंका
मीरपुर (ढाका), 28 फरवरी | बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को एशिया कप के अपने तीसरे मैच में श्रीलंका को 23 रनों से हरा दिया। शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में मेजबान टीम ने खेल के हर विभाग में श्रीलंका को दोयम साबित करते हुए एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह पहली बार टी-20 फारमेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में मेजबान टीम की दूसरी जीत है। उसने यूएई को भी हराया है लेकिन भारत से उसे हार मिली है।
बांग्लादेश ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 124 न ही बना सकी। यह श्रीलंका की पहली हार है। उसने अपने पहले मैच में यूएई को हराया था। एक मार्च को उसका सामना भारत से होना है।
Trending
श्रीलंका की ओर से दिनेश चांडीमल ने सबसे अधिक 37 रन बनाए। तिलकरत्ने दिलशान एक बार फिर नाकाम रहे और सिर्फ 12 रन बना सके। शेनान जयसूर्या ने 26 रनों का योगदान दिया लेकिन बाकी के बल्लेबाज मेजबान टीम की अनुशासित गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सके।
बांग्लादेश की ओर से अल अमीन हुसैन ने तीन विकेट लिए जबकि शाकिब अल हसन को दो विकेट मिले। महमुदुल्लाह, मशरफे मुर्तजा और मुस्ताफिजुर रहीम ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शब्बीर रहमान (80) की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 147 रन बनाए।
बांग्लादेश ने एक समय 26 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे शब्बीर ने शाकिब अल हसन (32) के साथ चौथे विकेट के लिए 82 रन जोड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने के काम किया।
मैन ऑफ द मैच चुने गए शब्बीर 108 के कुल योग पर पवेलियन लौटे। शब्बीर की 54 गेंदों की पारी में 10 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। शाकिब ने 34 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 32 और महमुदुल्लाह ने 12 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 23 रन बनाए।
श्रीलंका की ओर से दुशमंथ चामीरा ने तीन विकेट लिए जबकि एंजेलो मैथ्यूज और नुवान कुलासेकरा ने एक-एक विकेट लिया।