ढाका, 21 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| इमरूल कायेस (144) के करियर के दूसरे शतक के बाद अपने गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने रविवार को पहले मैच में जिम्बाब्वे को 28 रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मेजबान बांग्लादेश ने यहां शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 271 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर जिम्बाब्वे को निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 243 रन पर रोक दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने 58 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 50 रन बनाए। उनके अलावा काइल जेर्विस ने 37, सेफास झुवाओ ने 35, पीटर मूर ने 26, क्रेग इर्विन ने 24 और कप्तान हेमिल्टन मसकाद्जा ने 21 रन बनाए।
बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने 46 रन देकर तीन विकेट, नजमुल इस्लाम ने 38 रन पर दो विकेट और मुस्ताफिजुर रहमान तथा महमुदूल्लाह ने एक-एक विकेट लिए।