Advertisement
Advertisement
Advertisement

इमरजिंग टीम एशिया कप में बांग्लादेश ने भारत को 6 विकेट विकेट से हराया

सावर (बांग्लादेश), 17 नवंबर| बांग्लादेश की सीनियर टीम भले ही भारत से पहले टेस्ट मैच में हार गई हो, लेकिन बांग्लादेश की युवा टीम ने शनिवार को इमरजिंग टीम एशिया कप के ग्रुप-ए के मुकाबले में भारत को छह विकेट

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 17, 2019 • 10:15 AM
Soumya Sarkar
Soumya Sarkar (IANS)
Advertisement

सावर (बांग्लादेश), 17 नवंबर| बांग्लादेश की सीनियर टीम भले ही भारत से पहले टेस्ट मैच में हार गई हो, लेकिन बांग्लादेश की युवा टीम ने शनिवार को इमरजिंग टीम एशिया कप के ग्रुप-ए के मुकाबले में भारत को छह विकेट से हरा दिया। अंडर-23 के इस टूर्नामेंट में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सभी विकेट खो 246 रन बनाए थे। बांग्लादेश ने यह लक्ष्य 42.1 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

बांग्लादेश की जीत के हीरो कप्तान नजमुल हुसैन शंटो रहे जिन्होंने 88 गेंदों पर 14 चौके और दो छक्के लगा 94 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सौम्य सरकार ने 66 गेंदों पर 73 रन बनाए।

Trending


अफीफ हुसैन नाबाद 34 रन बनाकर बांग्लादेश को जीत दिला ले गए।

इससे पहले, भारत ने अरमान जाफर के 105 रनों के दम पर सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। सुमोन खान की गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पाए। अरमान को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज पचास का आंकड़ा नहीं छू सका।

अरमान के बाद 40 रन बनाने वाले विनायक गुप्ता टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे। आर्यन जुयल ने 37 रनों की पारी खेली।

सुमोन के अलावा तनवीर इस्लाम और सौम्य सरकार ने दो-दो विकेट लिए।
 


Cricket Scorecard

Advertisement