बांग्लादेशी गेंदबाज हुसैन की गेंदबाजी एक्शन पर रिपोर्ट
दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज सईद अजमल पर प्रतिबंध के बाद अब बांग्लादेश के तेज गेंदबाजी
किंगस्टन/नई दिल्ली, 10 सितंबर (हि.स.) । दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज सईद अजमल पर प्रतिबंध के बाद अब बांग्लादेश के तेज गेंदबाजी अल-अमिन हुसैन का कैरियर भी अधर में लटक सकता है। वेस्टइंडीज के साथ खेले गये पहले टेस्ट में हुसैन के गेंदबाजी एक्शन पर रिपोर्ट की गई है। जिसके बाद आईसीसी के नियमानुसार हुसैन को 21 दिनों के भीतर जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा।
वेस्टइंडीज दौरे पर गई बांग्लादेश की टीम सेंट विंसेंट में अपना पहला टेस्ट मैच 10 विकेट से हार गई। इस हार के साथ ही उसके तेज गेंदबाज हुसैन पर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन पर रिपोर्ट की गई है। बांग्लादेश टीम मैनेजर हबीबुल बसर को मंगलवार को संपन्न हुए मैच से संबंधित रिपोर्ट भेज दी गई है। अब इस 24 वर्षीय गेंदबाज को यदि टेस्ट, एकदिवसीय और टी-ट्वेंटी में बने रहना है तो उन्होंने 21 दिनों के भीतर आईसीसी के गेंदबाजी परिक्षण में खरा उतरना होगा। हालांकि इस दौरान जब तक आईसीसी की रिपोर्ट नहीं आ जाती वे अपना खेल जारी रख सकते है।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/सुनील