Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश के पास डिविलियर्स का इलाज नहीं

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कोच चंडिका हाथुरुसिंघा साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए रणनीति पर बात करते हुए अब्राहम डिविलियर्स को लेकर असहाय नजर आए।

Advertisement
बांग्लादेश के पास
बांग्लादेश के पास ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 04, 2015 • 02:35 PM

मीरपुर ,4 जुलाई(बांग्लादेश) | बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कोच चंडिका हाथुरुसिंघा साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए रणनीति पर बात करते हुए अब्राहम डिविलियर्स को लेकर असहाय नजर आए। वेबसाइट  के अनुसार हाथुरुसिंघा ने मजाकिया लहजे में कहा कि डिविलियर्स के जल्द आउट होने की कोई सिर्फ प्रार्थना भर कर सकता है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए कोई भी विपक्षी टीम डिविलियर्स को लेकर खास चौंकन्नी रहती है। अफ्रीकी टीम में एक से अधिक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, लेकिन डिविलियर्स मौजूदा क्रिकेट के कुछ सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं।

डिविलियर्स की बल्लेबाजी तकनीक में मामूली से मामूली खामी तक नहीं है और क्रिकेट में प्रचलित हर शॉट खेलने की महारत रखते हैं। साथ ही डिविलियर्स लगातार नए शॉट की इजाद भी करते रहते हैं, जो विपक्षी टीम के गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ी परेशानी का सबब रहता है।

हाथुरुसिंघा ने कहा, "मैं डिविलियर्स के बारे में सिर्फ एक बात कहना चाहूंगा, गेंदबाजी करने के बाद उनके आउट होने की प्रार्थना करिए। वह बिना संदेह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ और परिपूर्ण बल्लेबाज हैं। सही जगह गेंदबाजी कर उन पर अंकुश लगाया जा सकता है।"

बांग्लदेशी कोच ने कहा, "कोई भी विकेट पर जितनी देर चाहे टिके रहने की योजना बना सकता है। कौन जानता है कि यहा काम करेगा या नहीं, आखिरकार वह भी इंसान ही हैं।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 04, 2015 • 02:35 PM

(आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement