Bangladesh Captain Mashrafe Mortaza sustains minor ()
ढाका, 4 जून (आईएएनएस)| बांग्लादेश की वन डे क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। बीडीन्यूज24 डॉट कॉम के मुताबिक गुरुवार को मुर्तजा जिस रिक्शे पर सवार थे, उसे एक बस ने सामने से टक्कर मार दी। मुर्तजा को हालांकि हल्की चोट लगी है।
दुर्घटना के वक्त मुर्तजा अभ्यास के लिए शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम जा रहे थे। टक्कर के असर से मुर्तजा रिक्शे से गिर गए। उनके दोनों हाथ में चोट लगी है। मुर्तजा ने कहा कि बस की टक्कर के कारण नहीं बल्कि रिक्शे से गिरने के कारण उन्हें चोट लगी है।
मुर्तजा ने कहा, "मेरी हड्डियां सुरक्षित हैं। उम्मीद है कि अब कोई खतरा नहीं है।" बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि मुर्तजा की चोट गम्भीर नहीं है लेकिन इसके बावजूद जांच के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।