Advertisement
Advertisement
Advertisement

अगले साल बांग्लादेश दौरा कर सकता है आस्ट्रेलिया

ढाका, 28 अप्रैल | आस्ट्रेलिया ने कहा है कि वह अगले साल बांग्लादेश दौरा कर सकता है। यह दौरा 2015 में सुरक्षा कारणों से रद्द किए गए उसके दौरे की भरपाई के लिए होगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) और क्रिकेट

Advertisement
अगले साल बांग्लादेश दौरा कर सकता है आस्ट्रेलिया
अगले साल बांग्लादेश दौरा कर सकता है आस्ट्रेलिया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 28, 2016 • 05:33 PM

ढाका, 28 अप्रैल | आस्ट्रेलिया ने कहा है कि वह अगले साल बांग्लादेश दौरा कर सकता है। यह दौरा 2015 में सुरक्षा कारणों से रद्द किए गए उसके दौरे की भरपाई के लिए होगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) और क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने 2017 में जुलाई या सितम्बर में इस सीरीज की रूपरेखा तैयार करने का मन बनाया है। हालांकि इस सीरीज से पहले भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जाएगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 28, 2016 • 05:33 PM

बीसीबी मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजाम उद्दीन चौधरी ने इस सीरीज की सम्भावना के बारे में कहा, "हमारी सीए के साथ बात हुई है। हम अगले साल इस सीरीज को अंतिम रूप देने के करीब हैं।"

यही नहीं, बीसीबी और सीए अगले साल लगातार दो सीरीज पर भी विचार कर रहे हैं। दोनों टीमें अगले साल जून में इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलेंगी। बांग्लादेश को इसके बाद जुलाई में पाकिस्तान के साथ दो टेस्ट, तीन एकदिवसीय और एक टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है।

अगस्त में बांग्लादेश को आस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरे में दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट तथा तीन एकदिवसीय मैच होंगे। इसके बाद बांग्लादेश टीम अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी।

Trending

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement