43 रन पर ऑलआउट हुई बांग्लादेश, 44 साल में टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा
एंटिगा, 4 जुलाई (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को अपना न्यूनतम स्कोर बनाया। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 18.4 ओवरों में महज
एंटिगा, 4 जुलाई (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को अपना न्यूनतम स्कोर बनाया। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 18.4 ओवरों में महज 43 रनों पर ही ढेर हो गई। यह टेस्ट में बांग्लादेश का एक पारी में न्यूनतम स्कोर है।
पिछले 44 साल में यह टेस्ट क्रिकेट का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले साल 1974 में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में 42 रन पर ऑल आउट हो गई थी।
उसके लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। दास के अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सका। चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके।
Trending
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
वेस्टइंडीज के लिए कैमरून रोच ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए जबकि मिग्युएल कमिंस को तीन सफलताएं मिलीं। जेसन होल्डर को दो विकेट मिले।
Bangladesh - 43 all out:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) July 4, 2018
- Their lowest total in Tests
- Lowest for any team since 1974 (India 42, Lord's)
- Lowest against West Indies. #WIvsBAN
Shortest first inngs of a Test (balls faced):
— Deepu Narayanan (@deeputalks) July 4, 2018
111 Aus v Eng, Trent Bridge, 2015
112 Ban v WI, North Sound, 2018 *
113 Aus v Eng, Lord's, 1896
116 NZ v SA, Cape Town, 2013#WIvBAN