Sanjida Islam (Image Credit: Twitter)
बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर संजिदा इस्लाम ने अपनी शादी से पहले के फोटोशूटआउट का आयोजन क्रिकेट पिच पर किया और फिर उन पिक्चर्स को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसके बाद संजिदा से जुड़े ये पिक्चर्स चर्चा के केंद्र में हैं।
संजिदा ने इन तस्वीरों में पिच पर नारंगी रंग की साड़ी के अलावा मांग टीका, चुर (वजनदार कंगन) और फूलों से बने आभूषण पहन रखे हैं।
संजीदा ने हाल ही में रंगपुर के एक प्रथम श्रेणी क्रिकेटर मिम मोसादेक के साथ शादी की है।