पाकिस्तान क्रिकेट की ही तरह बांग्लादेश क्रिकेट भी विवादों के चलते लगातार सुर्खियों में है। ये विवाद बांग्लादेशी क्रिकेटर तौहीद ह्रदय पर लगाए गए बैन की वजह से पैदा हुआ और अब पूर्व क्रिकेटर तमीम इकबाल ने ढाका प्रीमियर लीग में तौहीद ह्रदय के निलंबन के मामले में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को जमकर फटकार भी लगाई है।
ह्रदय को मिसकंडक्ट के लिए दो मैचों का निलंबन झेलना पड़ा, लेकिन वो सिर्फ़ एक मैच खेलने के बाद वापस आ गए, जिससे बोर्ड द्वारा उनके प्रतिबंध के दूसरे मैच को बहाल करने पर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर तमीम इकबाल ने ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) में दो मैचों के लिए निलंबित किए गए तौहीद ह्रदय के निलंबन के बाद उठे विवाद पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) पर निशाना साधा।
तमीम ने मीरपुर में बीसीबी कार्यालय के बाहर कहा, "वो पहले ही अपनी सजा काट चुका है। फिर उसने दो मैच खेले और अब अचानक उसे फिर से निलंबित कर दिया गया है? ये किस कानून के तहत किया जा रहा है? ये हास्यास्पद है। आप किसी को खेलने की अनुमति देने के बाद उसे फिर से निलंबित नहीं कर सकते।"