बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच के दौरान न्यूजीलैंड की टीम 16.5 ओवरों (101 गेंद) में सिर्फ 60 रनों पर ऑलआउट हो गई है। न्यूजीलैंड के 9 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। कप्तान टॉम लाथम और हेनरी निकोलस ने 18-18 रनों की पारी खेली।
बांग्लादेश दुनिया की पहली टीम बन गई है, जिसने लगातार दो टी-20 इंटरनेशनल मैच में विपक्षी टीम को 70 या उससे कम रन के स्कोर पर आउट किया है। इससे पहले बांग्लादेश ने पांच मैचों की सीरीज के आखिरी टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 62 रनों पर ऑलआउट किया है।
Dismissed Australia for 62 in their last match
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) September 1, 2021
Dismissed New Zealand for 60 today
Bangladesh are the first team to dismiss opponents for <70 in two consecutive T20I matches.#BANvNZ #BANvsNZ
इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 100 से कम स्कोर पर आउट होने के मामले में न्यूजीलैंड संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड छठी बार इस फॉर्मेट में 100 से कम के स्कोर पर सिमटी है।