Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूजीलैंड 101 गेंद खेलकर हुई 60 रन पर ऑलआउट,T20I में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी बांग्लादेश

बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच के दौरान न्यूजीलैंड की टीम 16.5 ओवरों (101 गेंद) में सिर्फ 60 रनों पर ऑलआउट हो गई है। न्यूजीलैंड के 9 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। कप्तान टॉम

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 01, 2021 • 17:35 PM
New Zealand all out for 60 runs in first t20i vs bangladesh
New Zealand all out for 60 runs in first t20i vs bangladesh (Image Source: Twitter)
Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच के दौरान न्यूजीलैंड की टीम 16.5 ओवरों (101 गेंद) में सिर्फ 60 रनों पर ऑलआउट हो गई है। न्यूजीलैंड के 9 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। कप्तान टॉम लाथम और हेनरी निकोलस ने 18-18 रनों की पारी खेली। 

बांग्लादेश दुनिया की पहली टीम बन गई है, जिसने लगातार दो टी-20 इंटरनेशनल मैच में विपक्षी टीम को 70 या उससे कम रन के स्कोर पर आउट किया है। इससे पहले बांग्लादेश ने पांच मैचों की सीरीज के आखिरी टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 62 रनों पर ऑलआउट किया है। 

Trending


इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 100 से कम स्कोर पर आउट होने के मामले में न्यूजीलैंड संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड छठी बार इस फॉर्मेट में 100 से कम के स्कोर पर सिमटी है। 

इससे पहले बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम छह बार टी-20 इंटरनेशनल में 100 के कम के स्कोर पर ऑलआउट हुई है। 

बता दें कि टी-20 में यह संयुक्त रूप से न्यूजीलैंड का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 2014 में श्रीलंका के खिलाफ हुए टी-20 मुकाबले में भी न्यूजीलैंड 60 रनों पर ही ढेर हो गई थी।   

गौरतलब है कि बांग्लादेश ने पहले टी-20 में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में बांग्लादेश की पहली जीत है। खराब शुरूआत के बाद भी बांग्लादेश ने 15 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।


Cricket Scorecard

Advertisement