Bangladesh vs West Indies 2nd ODI Highlights: ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। मुकाबला टाई पर खत्म हुआ, लेकिन सुपर ओवर में वेस्टइंडीज ने बाजी मारते हुए 1 रन से जीत दर्ज की और तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।
मंगलवार( 21 अक्टूबर) को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। हालांकि टीम को शुरुआत में ही झटका लग गया जब सैफ हसन 6 रन बनाकर आउट हो गए। सौम्या सरकार ने एक छोर संभालते हुए 89 गेंदों में 45 रन की पारी खेली। लेकिन तौहीद हृदय(12), नजमुल हुसैन शान्तो(15) और महिदुल इस्लाम अंकोन(17) कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
इसी बीच कप्तान मेहदी हसन मिराज ने संयम दिखाते हुए 58 गेंदों में 32 रन बनाए और रिशद हुसैन(39 रन) के साथ मिलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। रिशद ने मात्र 14 गेंदों में 39 रन की तेज पारी खेली, जिससे बांग्लादेश ने 213 रन का स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज के लिए गुडाकेश मोती ने 3 विकेट, जबकि अकील हुसैन और एलिक अथानाज़े ने 2-2 विकेट झटके।