बांग्लादेश ने भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। वहीं तमीम इकबाल को टीम में शामिल नहीं किया गया है। टीम की कप्तानी का जिम्मा अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन संभालेंगे। वहीं टीम की उपकप्तानी नजमुल हुसैन शान्तो के कंधों पर होगी।
तमीम इकबाल, जिन्होंने कुछ महीनें पहले वनडे से संन्यास ले लिया था लेकिन अगले ही दिन संन्यास का फैसला वापस लेकर सभी को चौंका दिया था। पीठ की चोट के कारण एशिया कप 2023 से बाहर होने के बाद तमीम ने बांग्लादेश वनडे टीम के कप्तान के रूप में पद छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की थी। हालांकि, उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले फिटनेस हासिल कर ली थी, लेकिन अब वह टीम का हिस्सा नहीं हैं। वो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरूआती दो मैच खेले थे। इसके अलावा, तेज गेंदबाज एबादोत हुसैन वर्ल्ड कप के लिए समय पर ठीक होने में विफल रहे हैं।
Introducing the men in Green and Red for the World Cup. #BCB | #Cricket | #CWC23 pic.twitter.com/dVy9s4FijA
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 26, 2023
बांग्लादेश की बल्लेबाजी में मुश्फिकुर रहीम, नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास और शाकिब मजबूती प्रदान करेंगे। वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद और तंजीम हसन पर होगी। स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी शाकिब, मेहदी हसन मिराज और नसुम अहमद पर होगी। बांग्लादेश वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 7 अक्टूबर को धर्मशाला में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। वहीं इससे पहले बांग्लादेश की टीम श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में प्रैक्टिस मैच खेलेगी।