Advertisement

बांग्लादेश ने 2023 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान किया, दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल को दिखाया बाहर का रास्ता

बांग्लादेश ने भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

Advertisement
बांग्लादेश ने 2023 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान किया, दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल को दिखाया बाहर का र
बांग्लादेश ने 2023 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान किया, दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल को दिखाया बाहर का र (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Sep 26, 2023 • 09:51 PM

बांग्लादेश ने भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। वहीं तमीम इकबाल को टीम में शामिल नहीं किया गया है। टीम की कप्तानी का जिम्मा अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन संभालेंगे। वहीं टीम की उपकप्तानी नजमुल हुसैन शान्तो के कंधों पर होगी। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
September 26, 2023 • 09:51 PM

तमीम इकबाल, जिन्होंने कुछ महीनें पहले वनडे से संन्यास ले लिया था लेकिन अगले ही दिन संन्यास का फैसला वापस लेकर सभी को चौंका दिया था। पीठ की चोट के कारण एशिया कप 2023 से बाहर होने के बाद तमीम ने बांग्लादेश वनडे टीम के कप्तान के रूप में पद छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की थी। हालांकि, उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले फिटनेस हासिल कर ली थी, लेकिन अब वह टीम का हिस्सा नहीं हैं। वो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरूआती दो मैच खेले थे। इसके अलावा, तेज गेंदबाज एबादोत हुसैन वर्ल्ड कप के लिए समय पर ठीक होने में विफल रहे हैं। 

Trending

बांग्लादेश की बल्लेबाजी में मुश्फिकुर रहीम, नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास और शाकिब मजबूती प्रदान करेंगे। वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद और तंजीम हसन पर होगी। स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी शाकिब, मेहदी हसन मिराज और नसुम अहमद पर होगी। बांग्लादेश वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 7 अक्टूबर को धर्मशाला में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। वहीं इससे पहले बांग्लादेश की टीम श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में प्रैक्टिस मैच खेलेगी। 

बांग्लादेश की वर्ल्ड कप टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद शोरफुल इस्लाम, तंज़ीम हसन साकिब। 

Also Read: Live Score

अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।

Advertisement

Advertisement