Advertisement

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम की कोरोना रिपॉर्ट पॉजिटिव, खिलाड़ी को इस दौरे से होना पड़ा बाहर

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना से संक्रमित होने के कारण शादमान देश के प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट राष्ट्रीय क्रिकेट लीग (एनसीएल) के पहले...

Advertisement
Cricket Image for Bangladesh Opener Shadman Islams Corona Report Positive
Cricket Image for Bangladesh Opener Shadman Islams Corona Report Positive (Shadman Islam (Image Source: Google))
IANS News
By IANS News
Mar 22, 2021 • 05:18 PM

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना से संक्रमित होने के कारण शादमान देश के प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट राष्ट्रीय क्रिकेट लीग (एनसीएल) के पहले दौर में नहीं खेल सकेंगे।

IANS News
By IANS News
March 22, 2021 • 05:18 PM

शादमान ने सोमवार को क्रिकबज से कहा, "मैं फिलहाल होटल में आईसोलेशन में हूं और अपनी तीसरी कोरोना रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा हूं। अगर रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो मैं खेल सकूंगा।"

Trending

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने श्रीलंका के खिलाफ 21 अप्रैल से होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज को देखते हुए टेस्ट टीम के संभावित खिलाड़ियों के लिए एनसीएल में भाग लेना जरूरी किया है।

बीसीबी पिछले साल कोरोना के कारण एनसीएल का आयोजन नहीं कर सकी थी लेकिन प्रेसिडेंट कप और बंगबंधु टी20 टूर्नामेंट के सफल आयोजन के बाद इसने 22 मार्च से एनसीएल का कराने का फैसला किया।

शादमान चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे और वह एनसीएल में खेलने के लिए उत्साहित थे। इस बीच टीम के टेस्ट कप्तान मोमिनुल हक का भी 19 मार्च को हुए पहले राउंड की टेस्टिंग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि अगले राउंड में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई।

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए 12 अप्रैल को श्रीलंका पहुंचेगी। इस सीरीज के दोनों मुकाबले पलेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Advertisement

Advertisement