बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शहादत हुसैन, जिन्हें नवंबर 2019 में एक फर्स्ट क्लास मैच के दौरान अपनी टीम के साथी से मारपीट के कारण पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था, ने 18 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर ली है। गौरतलब है कि डेढ़ साल पहले राष्ट्रीय क्रिकेट लीग (NCL) के मैच के दौरान शहादत ने टीम के साथी को थप्पड़ और लात मारी थी जिसके बाद अंपायरों ने शहादत की शिकायत की थी।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, शहादत हुसैन के प्रतिबंध को कम करने पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की ओर से कोई आधिकारिक बयान तो अभी तक नहीं आया है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि तेज गेंदबाज को अपने पांच साल के प्रतिबंध का बाकी हिस्सा पूरा करने की जरूरत नहीं है।
शहादत हुसैन ने 18 महीने के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करते हुए ओल्ड डीओएचएस स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ पार्टेक्स स्पोर्टिंग क्लब के लिए दो ओवर गेंदबाज़ी की।बीसीबी क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष अकरम खान ने कुछ महीने पहले शहादत के मामले में एक बयान दिया था और कहा था कि वो इस मामले को देखेंगे।