Advertisement

ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड को हराकर बांग्लादेश पहली बार फाइनल में , भारत से होगी टक्कर

पोचटेफस्ट्रम (दक्षिण अफ्रीका), 6 फरवरी| बांग्लादेश ने गुरुवार को सेनवेस पार्क मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। न्यूजीलैंड ने पहले...

Advertisement
Bangladesh U-19 Cricket Team
Bangladesh U-19 Cricket Team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 06, 2020 • 09:27 PM

पोचटेफस्ट्रम (दक्षिण अफ्रीका), 6 फरवरी| बांग्लादेश ने गुरुवार को सेनवेस पार्क मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए थे। बांग्लादेश ने यह लक्ष्य 44.1 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 06, 2020 • 09:27 PM

बांग्लादेश पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है जहां उसका सामना मौजूदा विजेता भारत से होगा।

Trending

बांग्लादेश के लिए महामुदुल हसन जॉय ने 127 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 100 रनों की पारी खेली। तौहित ह्ृदॉय और कप्तान शहादत हुसैन ने उनका अच्छा साथ देते हुए 40-40 रन बनाए और टीम की जीत में अहम योगदान निभाया। कप्तान टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे।

न्यूजीलैंड को व्हीलर ग्रीनॉल ने नाबाद 75 रनों की पारी खेल किसी तरह 200 के पार पहुंचाया। उन्होंने 83 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। उनके अलावा निकोलस लिडस्टोन ने 44 रनों का अहम योगदान दिया।

बांग्लादेश के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। शोरीफुल इस्लाम ने तीन विकेट लिए। शमीम हुसैन और हसन मुराद ने दो-दो सफलताएं अर्जित कीं।
 

Advertisement

Advertisement