Bangladesh U-19 Cricket Team (Twitter)
पोचटेफस्ट्रम (दक्षिण अफ्रीका), 6 फरवरी| बांग्लादेश ने गुरुवार को सेनवेस पार्क मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए थे। बांग्लादेश ने यह लक्ष्य 44.1 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
बांग्लादेश पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है जहां उसका सामना मौजूदा विजेता भारत से होगा।
बांग्लादेश के लिए महामुदुल हसन जॉय ने 127 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 100 रनों की पारी खेली। तौहित ह्ृदॉय और कप्तान शहादत हुसैन ने उनका अच्छा साथ देते हुए 40-40 रन बनाए और टीम की जीत में अहम योगदान निभाया। कप्तान टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे।