बांग्लादेश ने तोड़ा 123 साल पुराना शर्मानक टेस्ट रिकॉर्ड ()
16 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेलिंगटन मे खेले गए पहले टेस्ट में मेजबान न्यूजीलैंड ने पासा पलटते हुए बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट के 123 साल पुराने शर्मनाक रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
बांग्लादेश के नाम टेस्ट क्रिकेट में पहली पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद मैच हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 595 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की थी।
कोहली ने खड़े-खड़े लगाया 260 फीट लंबा छक्का, क्रिकेट के इतिहास में है यह विराट कारनामा
इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम था। ऑस्ट्रेलिया ने साल 1894 में सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 586 रन बनाए थे। उसके बाद भी उसे हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में इंग्लैंड को फॉलोआन के लिए मजबूर किया, लेकिन उसे 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।