Bangladesh Squad Asia Cup 2025: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान लिटन दास के हाथों में रहेगी, जबकि सबसे बड़ा सरप्राइज विकेटकीपर बल्लेबाज़ नुरुल हसन की वापसी रही। इससे पहले बांग्लादेश की टीम नीदरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज़ खेलेगी।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शुक्रवार, 22 अगस्त को एशिया कप 2025 के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम की कप्तानी लिटन दास ही करेंगे और इस बार ‘टाइगर्स’ अपनी पहली एशिया कप ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।
चयनकर्ताओं ने टीम में कुछ नए नामों को जगह दी है, लेकिन सबसे बड़ी चर्चा विकेटकीपर बल्लेबाज़ नुरुल हसन की वापसी को लेकर रही। नुरुल हसन ने आखिरी बार बांग्लादेश के लिए 2022 टी20 वर्ल्ड कप में खेला था। इसके अलावा सैफ हसन भी दो साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं, बहीं मेहदी हसन मिराज और सौम्या सरकार को मेन स्क्वाड में ना रखकर स्टैंडबाय में रखा गया है।