bangladesh cricket team (Google Search)
27 नवंबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश ने 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। कंधे के दर्द के कारण इमरूल कायेस को टीम में जगह नहीं मिली है, उनकी जगह शदमान इस्लाम इस मुकाबले में बांग्लादेश के लिए डेब्यू कर सकते हैं। वह सौम्य सरकार के साथ मिलकर पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
इस्लाम ने अब तक खेले गए 42 मैचों में 47.50 की औसत से 3023 रन बनाए हैं। उन्हें तमीम के बैकअप के तौर पर टीम मे शामिल किया गया था। उन्होंने अपने आखिरी 6 फर्स्ट क्लास मैचों में ढाका मेट्रो की टीम के लिए 3 शतक और दो बार 150 रन से ऊपर की पारी खेली थी।
वहीं तमीम एशिया कप के दौरान लगी चोट से अब तक नहीं उभरे हैं।