ढाका, 6 जून| टीम की चयन प्रक्रिया में आमूलचूल बदलाव के उद्देश्य से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) टीम के चयन की द्विस्तरीय प्रक्रिया को अपनाने और टीम मैनेजर को इसका हिस्सा बनाने जा रहा है। बीडीन्यूज24 डाट काम की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने पिछले सोमवार को कहा था कि मुख्य कोच टीम चयन के समय चयन समिति के साथ बैठेगा। उन्होंने रविवार को कहा कि टीम कोच और मैनेजर, दोनों चयन समिति का हिस्सा होंगे।
हसन ने कहा, "हमने चयन प्रक्रिया को दो भागों में विभाजित कर दिया है। हालांकि, यह कुल मिलाकर समान ही है, लेकिन इसमें एक बदलाव है। तीन सदस्यों की चयन समिति होगी। इनमें से एक मुख्य चयनकर्ता होगा। ये मिलकर टीम का चयन करेंगे।"
उन्होंने कहा, "एक और समिति होगी जिसे हम चयन समिति ही कहेंगे। ऐसा नहीं है कि यह समिति चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेगी।"