Bangladesh vs Afghanistan 3rd ODI, Dream 11 Team
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसमें मेहमान टीम अफगानिस्तान ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर बांग्लादेश को 2-0 से पछाड़ दिया है। अफगानी टीम पूरी तरीके से मेजबान टीम पर हांवी नज़र आई है ऐसे में अब उनकी निगाहें सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला जीतकर बांग्लादेश को 3-0 से पराजित करने पर टिकी होंगी। वहीं बांग्लादेश यह मैच जीतकर वापसी करना चाहेगा।
इस मुकाबले में आप अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ इब्राहिम जादरान पर दांव खेल सकते हैं। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज बांग्लादेश के खिलाफ अब तक सीरीज में 2 मुकाबले खेलकर कुल 141 रन बना चुका है। साल 2013 में इब्राहिम जादरान की औसत 78.75 की रही है। वह इस साल 5 मैचों में कुल 315 रन ठोक चुके हैं। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप शाकिल अल हसन या राशिद खान को चुन सकते हैं।