चटगांव, 4 सितम्बर (CRICKETNMORE)| कप्तान मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 62) और सब्बीर रहमान (66) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर बांग्लादेश ने जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 253 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश की टीम के लिए मुश्फिकुर और नासीर हुसैन (19) नाबाद रहे। दोनों ने 31 रन जोड़ लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर नेथन लॉयन ने पांच विकेट लिए हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (9) को 13 के कुलयोग पर नाथन ल्योन ने पगबाधा आउट कर पवेलियन भेजा।
बांग्लादेश की टीम को कमजोर करने में सबसे बड़ा हाथ लॉयन का रहा। उन्होंने लगातार चार बल्लेबाजों को पगबाधा आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS